- जमीन के विवाद में रुपये लेने का था आरोप, निलंबित
एफएनएन, रुद्रपुर : जमीनी विवाद में मलाई काटने के फेर में दरोगा जी नप गए। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने आरोपी बरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र आर्या को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर अब पुलभट्टा चौकी के एसआई दिनेश चंद्र भट्ट चौकी प्रभारी बरा की जिम्मेदारी निभाएंगे। जबकि दिनेश चंद्र भट्ट की जगह पुलिस लाइन से एसआई बसंत बल्लभ पंत को पुलभट्टा थाना भेजा गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार बरा में दो पक्षों के बीच जमीन का विवाद में बरा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र आर्या पर विवाद को निपटाने में रुपये लेने का आरोप लगा था। एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने मामले की गोपनीय जांच की थी। जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद धर्मेंद्र आर्या को निलंबित कर दिया गया।