

बरेली के थाना भमोरा के गांव से भैंसें खोलकर ले जा रहे थे
एक चोर के फोन पर सबको बचाकर लाई अलीगंज पुलिस
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। थाना भमोरा के गांव गौसगंज में बीती रात एक किसान की 11 भैंसें खोलकर ले जा रहे चोरों का गैंग गांव वालों के शिकंजे में फंस गया। एक चोर की ही सूचना पर अलीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के फंदे में फंसे चोरों को सुरक्षित निकालकर थाने में ले आई।
दरअसल, शुक्रवार रात मवेशी चोरों का गिरोह थाना भमोरा के गांव गौसगंज में घुस आया और गांव के किसान रामसेवक पाल की सभी 11 भैंसें खोल लीं। चोर भैंसों को खोलकर गांव के बाहर ले जा रहे थे। तभी पशुपालक रामसेवक की नींद खुल गई। जागकर देखा तो पशुशाला से सारी भैंसें गायब थीं। उन्होंने शोर मचाया तो बहुत से गांव वाले रात में ही लाठी-डंडे लेकर चोरों की तलाश में दौड़ पड़े।
पूरी रात गन्ने के खेत में छिपे रहे चोर
उधर, ग्रामीणों को आता देख चोर भैंसों को छोड़कर गन्ने के खेत में छुप गए और पूरी रात इसी खेत में छुपे रहे। रामसेवक पाल और गांव वालों ने शनिवार सुबह तीन चोरों को खेत में ही पकड़ लिया और लात-घूसों, डंडों से तीनों को खूब पीटा।
एक चोर ने बुलाई डायल 112 पुलिस
गांव वालों की पिटाई से जान बचाने के लिए एक चोर ने किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर यूपी डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया।

पुलिस ने बचाई चोरों की जान, ग्रामीण आक्रोशित
डायल 112 पुलिस की सूचना पर अलीगंज थाना पुलिस भमोरा थाना पुलिस से पहले मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल में फंसे तीनों चोरों को उनके कब्जे से छुड़वाकर अलीगंज थाने ले आई और पूछताछ की। उधर, फोन करने पर भी भमोरा थाना पुलिस के देरी से पहुंचने पर पशु पालक रामसेवक और अन्य गांव वालों में भारी नाराजगी है।
चोरों ने कबूली भैंसें चुराने की बात
अलीगंज थाने में चोरों ने कबूला कि वे सभी पशु चोर हैं और गौसगंज की एक पशुशाला में बंधी दो भैंसें खोलकर ले जा रहे थे लेकिन गांववालोंं ने घेराबंदी करके पकड़ लिया और खूब पीटा। पुलिस तीनों चोरों के खिलाफ तहरीर मिलने पर एफआईआर लिखने की बात कह रही है।