
- बालीवुड एक्टर समेत गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तीसरा पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार
एफएनएन, देहरादून: पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से गहने ठगने के मामले में गिरफ्तार ईरानी गैंग के दो ठगों को आज शनिवार को पुलिस देहरादून लेकर आई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों से गहने, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और पुलिस के कुछ आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं।

इस मामले में पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि ईरानी गैंग के ठग पूरे देश में पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। यदि मुंबई एरिया में कोई घटना को अंजाम दिया गया तो घटना में ठगे गए गहने बेचने की जिम्मेदारी जाकिर एक्टर की थी, जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्षेत्र में इकबाल गहने बेचता था और जाकिर को पैसे देता था। इस मामले में एक और ठग तालिब भी शामिल था, जो कि पुलिस के आने की खबर लगने पर पहले ही फरार हो गया था।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र से महिला से गहने ठगने वाले ईरानी गैंग के दूसरे ठग इकबाल को भी पुलिस ने देवबंद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों ठगों से गहने और नकदी की रिकवरी की है। पूछताछ में देवबंद से गिरफ्तार इकबाल ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल देवबंद से ही लेकर आया था। इससे पहले वह 12 नवंबर को देहरादून पहुंचा था और धारा चौकी क्षेत्र में रेकी करके गया था।
बता दें कि तीन दिसंबर को बाइक पर आए दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से सोने के कंगन, चेन आदि ठग लिए थे। जांच में सामने आया कि ईरानी मोहल्ला, बुराड, मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी अंबे सोसायटी ओशिवारा जोगेश्वरी, मुंबई निवासी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर है जो कि ईरानी गैंग का सरगना है, उसी ने ही ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जांच में पता चला कि जाकिर और उसके सदस्यों ने देश के विभिन्न प्रांतों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है।
