- जिले में भगवान शिव की नगरी गोला में सावन माह में कांवड़ यात्रा आती हैं। लेकिन कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर पुलिस लोगों से सहयोग मांग रही है।
लखीमपुर (खीरी) : लखीमपुर खीरी जिले में सावन माह में विशेष तौर देश के तमाम प्रदेशों लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पूरी कर भगवान शिव का जलाभिषेक करने आते रहे हैँ। ऐसे में कोविड गाइड लाइन के पालन के लिए एसपी खीरी विजय ढुल के निर्देश पर थाना पर लन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर घरों पर ही पूजा करने को कहा जा रहा है।
ऐसे ही भीरा कोतवाली प्रभारी अजय राय ने एक मीटिंग की, साथ ही पुलिस ने गांव में दारू एवं जुंआ की सूचना में सहयोग मांगा। बैठक में भाजपा नेता अचल मिश्रा, सौरभ अग्रवाल, नरेंद्र सिंह समेत तमाम प्रधान और जागरूक नागरिक मौजूद रहे।