![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
एफएनएन, किच्छा : कोतवाली पुलिस ने नशे के विरुद्ध काड़ी कार्रवाही करते हुए 125.5 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाही करते प्रारम्भ कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि ग्राम दरऊ में गुरुनानक पैट्रोल पम्प के सामने मुख्य सड़क से पुलिस ने अभियुक्त अजीम उर्फ बबलू पुत्र शरीफ अहमद निवासी मौहल्ला अफसारियान थाना मीरगंज को पकड़ लिया।
जमा तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 125.50 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना यूके 06 एडी 9026 के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाही प्रारम्भ कर दी, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामदा स्मैक को तस्लीम चाचा निवासी चन्दपुर सनिया थाना सीबी गंज बरेली से खरीदकर लाना व स्मैक को सलीम निवासी बदनपुरी खजूरिया जो दरऊ क्षेत्र में टैम्पो चलाता है को बेचने के लिये लाया था, आरोपी के अनुसार वह यह कार्य तीन वर्षो से कर रहा है, तथा पूर्व में स्मैक बेचने के आरोप में मीरगंज थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।