एफएनएन, चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए वाेटिंग जारी है। 11 बजे तक प्रतिशत 33.91 हो चुका है। जबकि सुबह नौ बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभा क्षेत्र में कुल 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी का केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद जारी है। पीएम मोदी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से संवाद कर रहे हैं।कुमाऊं में कई स्थानों पर कार्यक्रम लाइव हो रहा है। जीबी पंत विवि में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सीएम धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट समेत अन्य लोग पहुंचे है।
कांग्रेस से महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी ताल ठोंक रहे हैं। पीएम मोदी आज पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से आज वर्चुअल संवाद करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एमपबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में किया गया है। आयोजन में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।