एफएनएन, नई दिल्ली : देश के 250 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें पांच गुना हो गई हैं। रेलवे ने इसका दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। कोरोना महामारी में स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने यह कदम उठाया है। जिन छह डिवीजन में 250 स्टेशनों पर यह मूल्यवृद्धि की गई है. इनमें मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर रेल मंडल के स्टेशन शामिल हैं। वहीं, सेंट्रल रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 से बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दी हैं। सेंट्रल रेलवे में नागपुर, मुंबई का सीएसटी, भुसावल, पुणे और सोलापुर आते हैं। अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की यही दरें लागू होंगी।