- पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लिया
- मरने वाले के परिवार में मचा कोहराम
एफएनएन, फरीदपुर: यहां बीसलपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर अचानक चली गोली से सेल्समैन की मौत हो गई। सेल्समैन थाना क्षेत्र भुता के गांव कंजा का रहने वाला चंद्रभान था। सोमवार अर्धरात्रि वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी के दौरान कुर्सी डालकर बैठा था। बराबर में ही पेट्रोल पंप का गार्ड अपनी बंदूक लेकर बेंच पर लेकर लेटा था। अचानक उसने बंदूक उठाई कि गोली चल गई जो चंद्रभान के जा लगी। चंद्रभान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल धनंजय सिंह ने गनमैन को हिरासत में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से चंद्रभान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।