- रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मिलेगी अनुमति
एफएनएन, दिल्ली : दिल्ली में अब बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे प्रवेश की अनुमति होगी। आनंद विहार बस अड्डे समेत अन्य स्थानों पर टेस्टिंग चल रही है, साथ ही 250 डिस्पेंसरियों में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डे पर दूसरे राज्यों से आने वाले कुल 608 मजदूरों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई, जिनमें से छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।