एफएनएन, रुद्रपुर : वही हुआ जिसका डर था कोरोना ने सिडकुल के उद्योगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। यहां टाटा के लिए फ्यूल टैंक बनाने वाली वेंडर कंपनी के प्लांट हेड की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। रविवार सुबह उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित निकले थे। इस घटना पर डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार वालों के साथ हैं।
उद्योगपतियों और कर्मचारियों में खलबली
बता दें कि उधमसिंह नगर जिले में कोरोना ने अपने पाँव पसार लिए हैं। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी यह संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस दिशा में कारगर कदम उठाए हैं, लेकिन महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना से संक्रमित हुए सिडकुल पंतनगर की एक फैक्ट्री के प्लांट हेड की रविवार शाम हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत से उद्योगपतियों में खलबली मच गई है। प्लांट हेड की पत्नी और बेटी अस्पताल में भर्ती है।
सिडकुल में शोक की लहर
प्लांट हेड की मौत से सिडकुल में शोक की लहर दौड़ गई। उद्योगपतियो के साथ ही फैक्ट्रियों के कर्मचारी भी काफी चिंतित हैं। प्लांट हेड रुद्रपुर की ही मेट्रोपोलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे।