Tuesday, September 10, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयपलट गई पायलट की सियासी चाल

पलट गई पायलट की सियासी चाल

एफएनएन, जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट फिलहाल टल गया है। कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया है। गहलोत को 109 विधायकों का समर्थन है। इनमें 104 मौजूद हैं, जबकि पांच विधायकों ने समर्थन पत्र सौंपा है। वहीं सचिन पायलट के सपोर्ट में उन्हें मिलाकर कुल 17 विधायक ही हैं।

khha

लौट आओ सचिन… हम आपसे प्यार करते हैं

कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने सचिन पायलट से वापस लौटने की गुजारिश की है। पार्टी द्वारा भेजे गए संदेश में कहा गया है कि हम लोग आपको प्यार करते हैं, आपका सम्मान करते हैं। कृपया वापस आइए और बात कीजिए। इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि सचिन पायलट को मनाने के लिए कांग्रेस के पांच बड़े नेताओं- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, पी चिदंबरम और अहमद पटेल ने उनसे बात की है। सचिन पायलट को जयपुर जाने के लिए कहा गया है ताकि स्थानीय लेवल पर आगे की बातचीत हो सके। ये भी बताया जा रहा है कि सचिन पायलट अब बारगेनिंग के मूड में हैं। उन्होंने अपने समर्थक मंत्रियों को गृह और वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो देने की मांग की है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखने की शर्त भी जाहिर की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments