एफ़एनएन, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर जिला प्रशासन ने काशीपुर के बाद अब रुद्रपुर और बाजपुर में आज रात 12 बजे से अगले 72 घंटो के लिए किया लॉकडॉउन घोषित किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। किसी को भी बिना अनुमति घूमने की इजाजत नहीं होगी। सिडकुल में उद्योग चालू रहेंगे।