Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeबिज़नेसRBI के इस कदम से Paytm को मिल सकती है राहत, यूजर्स...

RBI के इस कदम से Paytm को मिल सकती है राहत, यूजर्स का भी बिना परेशानी के चलता रहेगा काम

एफएनएन, मुंबई :  रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने NPCI को निर्देश दिया है कि वह पेटीएम ऐप के यूपीआई ऑपरेशन को जारी रखने के लिए एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर की पहचान करे। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च 2024 के बाद किसी भी तरह का लेनदेन करने पर रोक लगा दी है।

RBI ने NPCI से 4-5 पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों की पहचान करने को कहा है, जो हाई वॉल्यूम को संभाल सकें। NPCI से पेटीएम के थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप बनने की अपील की समीक्षा करने को भी कहा गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि उससे यह अनुरोध वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) ने किया है, जो पेटीएम ब्रांड का मालिक है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

RBI की NPCI को सलाह है कि @paytm हैंडल वाले ग्राहकों को नए बैंकों में माइग्रेट किया जाए। जब तक यह प्रक्रिया खत्म नहीं होती, तब पेटीएम पर नए ग्राहक न जोड़ने की बंदिश रहेगी। इस सीमलेस माइग्रेशन के लिए NPCI कुछ बैंकों को पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर सर्टिफाई कर सकता है, जो हाई वॉल्यूम वाले UPI ट्रांजैक्शन हैंडल कर सकें।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

केंद्रीय बैंक ने कहा कि जो विक्रेता पेटीएम QR कोड का इस्तेमाल करते हैं, वन97 कम्युनिकेशंस उनके लिए एक या इससे ज्यादा बैंकों के साथ सेटलमेंट अकाउंट खोल सकता है। लेकिन, इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं होगा।

RBI का नया नियम @paytm UPI आईडी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर लागू होगी। फास्टैग और NCMC यूजर्स को 15 मार्च तक पेटीएम के बदले किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्विच होने की सलाह दी गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments