एफ़एनएन, बिलासपुर : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित स्काई लाइन इंस्टीट्यूट में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित चौहान को हैदराबाद की आईटी कंपनी ने 6.40 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया है।
रोहित के पिता ठेली पर समोसे बेचते हैं। बेटे की सफलता पर मां कुसुम और पिता उमेश ने खुशी जताई है । रोहित ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद परिजनों ने उन्हें इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाया । कोरोना की वजह से उनके पिता का काम पूरी तरह बंद हो गया था । इससे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई थीं । तीन नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान रोहित को मिले पैकेज से पूरा परिवार काफी खुश है । रोहित का भाई बीएससी की पढ़ाई और बहन दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही है । रोहित ने बताया कि 27 नवंबर के बाद उनकी ज्वाइनिंग होनी है।