एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर के शिमला पिस्तोर स्थित शिव मंदिर में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप आज सुबह अग्नि भेंट चढ़ाने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग जमा हो गए। एसएसपी डॉक्टर मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कत्याल समेत पुलिस के बड़ी संख्या में आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन विभाग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर बुला ली गई। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में शॉर्ट सर्किट से यह घटना होना सामने आया है हालांकि कुछ लोग इसे साजिश भी बता रहे हैं।
सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की बेअदबी हो रही थी। उसके साथ ही निकट स्थित एक गुरुद्वारे में भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की बेअदबी का मामला सामने आया है। इसके बाद इस गुरुद्वारे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को हटाकर रुद्रपुर के मेन मार्केट में स्थित गुरुद्वारे में भेजा गया है। इसके साथ ही अग्नि भेंट चढ़े श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप का विधि विधान के साथ संस्कार किया जाएगा। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और धार्मिक स्थलों का फायर ऑडिट कराया जाएगा। वही गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष हरवंश सिंह चुघ ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।