एफएनएन, देहरादून : यहां ओएनजीसी के डीजीएम अपने ही कार्यालय में अचेत अवस्था में मिले हैं। उनके हाथ की नस कटी हुई थी और चारों ओर खून फैला हुआ था। ओएनजीसी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिनर्जी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। डीजीएम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार ओएनजीसी अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि एक अफसर को हाथ की नस काटे जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफसर का नाम खेमलाल आर्य है, जो ओएनजीसी में इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकॉम डीजीएम पद पर तैनात हैं। स्टाफ के अनुसार देर शाम तक आर्य दफ्तर से बाहर नहीं आए तो उन्होंने अंदर जाकर देखा। वहां आर्य अपनी सीट पर बेहोश पड़े थे। आसपास खून बिखरा हुआ था और उनके हाथ की नस कटी हुई थी। खेमलाल आर्य नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के बद्रीश कॉलोनी में रहते हैं। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना पर उनके पुत्र सिनर्जी अस्पताल में पहुंचे। पुलिस यह पता लगा रही है कि उनकी हाथ की नस कैसे कटी।