Monday, September 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनइस "इंडिपेंडेंस डे" पर बाॆलीवुड फैंस की तो निकल पड़ी!

इस “इंडिपेंडेंस डे” पर बाॆलीवुड फैंस की तो निकल पड़ी!

सिनेमा

खेल खेल में

15 अगस्त को बाॆक्स आफिस पर एक साथ टकराएंगी 4 नई हिंदी फिल्में

एफएनएन ब्यूरो, मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “सरफिरा” बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन अब अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की उम्मीद में अपनी एक और फिल्म लेकर आ गए हैं। जी हां, उनकी नई फिल्म ”गेम में” थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ”गेम में” की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है। अपने X हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर पोस्ट करने के साथ ही अक्षय कुमार ने लिखा ”यारों वाला खेल, यारी वाली पिक्चर!” बैंड बाजे के राक्षस में, बैंड बजाने वाली पिक्चर!” इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने निर्देशित किया है।

स्त्री 2

फिल्म “गेम में” की स्टार कास्ट में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पी बॉली, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। फिल्म को टी-सीरीज और वाकाऊ फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

डबल स्मार्ट

अक्षय की फिल्म “गेम में” से श्रद्धा कपूर और प्रिंस राव स्टारर फिल्म ”स्त्री 2” का क्लैश होना भी तकरीबन तय है। हॉरर कॉमेडी जॉनर की ये फिल्म भी 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का टेलिकॉम रिलीज किया गया है। फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रिंस राव, पंकज ट्रिपल और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार आपको हंसाते हुए नजर आएंगे।

वेदा

सिर्फ इतना ही नहीं, 15 अगस्त 2024 के वीकेंड पर एक साथ चार नई फिल्में बाॆक्स आफिस पर टकरा रही हैं। ‘स्त्री 2’ और ‘गेम में’ के अलावा इसी दिन ‘वेदा’ और ‘डबल आइस्मार्ट’ जैसी फिल्मों की भी रिलीज डेट हैं। इसके साथ ही थिएटरों में ‘स्त्री 2’ फिल्म के साथ अक्षय कुमार की ”स्काय फ़ोर्स” और बेकरी कौशल की ”छावा” का टीज़र भी रिलीज़ किया जा सकता है। ‘स्काई फोर्स’ इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। वहीं ‘छावा’ दिसंबर 2024 के पहले हफ्ते में रिलीज होगी। बॉलीवुड इस साल आपके मनोरंजन के लिए थिएटर्स में शानदार फिल्में लेकर आ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments