Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेहरादून में चोरी के शक पर पुलिस ने नौकरानी को बेसुध होने...

देहरादून में चोरी के शक पर पुलिस ने नौकरानी को बेसुध होने तक पीटा

एफएनएन, देहरादून : देहरादून में चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला को शक में उठाकर पूछताछ के नाम पर मारपीट के साथ जमकर क्रूरता की। पुलिस की पिटाई से महिला की हालत गंभीर हो गई और उसे दून अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया। मामला जब पुलिस कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी के संज्ञान में आया तो उन्होंने जोगीवाला चौकी प्रभारी को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। उधर, मामले में सोमवार को शाम स्थानीय लोगों ने चौकी पर हंगामा भी किया था, जिसे पुलिस ने शांत करा दिया था।

मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की जोगीवाला पुलिस चौकी का है। इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी मंत्रा अपार्टमेंट मोहकमपुर में एक फ्लैट में रहते हैं। वह गत दिनों किसी काम से दिल्ली गए थे। वहां से 14 मई को वापस आए तो देखा कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला है। अंदर अलमारी भी खुली पड़ी थी, जिसके अंदर से सोने-चांदी के जेवर गायब थे। उनके घर पर यूपी के सीतापुर निवासी मंजू (शर्मी) नाम की महिला काम करती है। ध्यानी ने पुलिस को तहरीर दी तो जोगीवाला पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहल मंजू को ही पूछताछ के लिए बुला लिया।

आरोप है कि चौकी पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। महिला को इतना मारा गया कि उसके मुंह, नाक से खून आने लगा। इसके बाद उसे घर छोड़ दिया गया। हालत खराब देखकर लोगों और परिजनों ने उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे कोरोनेशन अस्पताल में भेज दिया गया। महिला का कोरोनेशन में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने ध्यानी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुकदमे का विवेचना अधिकारी भी चौकी प्रभारी जोगीवाला दीपक गैरोला को नियुक्त किया गया है। पुलिस कप्तान के संज्ञान में जब बात आई तो उन्होंने चौकी प्रभारी दीपक गैरोला को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

  • तहरीर में नहीं बताया पीड़ित ने किसी पर शक 

देवेंद्र ध्यानी ने पुलिस को जो तहरीर दी, उसमें किसी पर उन्होंने शक नहीं जताया है। बावजूद इसके पुलिस ने महिला को चौकी बुलाया और मारपीट की। इस मामले में भी पुलिस का पुराना रवैया ही देखने को मिला। 14 मई को दी गई तहरीर पर 16 मई की रात को मुकदमा दर्ज किया गया। पूरे मामले में डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने जांच के आदेश दिए हैं।

  • बोले कॉलोनी के बाशिंदे

हमारे क्षेत्र में भू-माफिया की गुंडागर्दी है। यहां पर बालाजी धाम नाम से मंदिर है। इस पर भी कब्जे की कोशिश की जा रही है। पुलिस को शिकायत भी की है। हमारे ऊपर जो मुकदमा दर्ज कराया गया, वह कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत कराया है। उन लोगों ने खुद ही तोड़फोड़ की और फिर मुकदमा दर्ज करा दिया। हमने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला बेहद गंभीर है। पुलिस शक के आधार पर केवल पूछताछ कर सकती है। महिला के साथ मारपीट की बात सामने आई है, जो गलत है। इसको देखते हुए चौकी प्रभारी जोगीवाला को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments