Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow

पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को आदिवासियों से उनके जंगल और जमीन छीनने नहीं देगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में 140 हेक्टेयर हसदेव अरण्य की कटाई पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बहुत बड़ा हमला

कहा-आदिवासियों के जंगल-ज़मीन की भाजपा और उसके मित्रों से हर कीमत पर रक्षा करेगी विप

एफएनएन ब्यूरो, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल में कोल ब्लॉक बनाने के लिए 140 हैक्टेयर में छह हजार पेड़ों की कटाई के सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है।

हसदेव की घटना का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि हसदेव अरण्य में पुलिस बल के हिंसक प्रयोग से जंगल और ज़मीन पर आदिवासियों के मौलिक अधिकार का हनन हुआ है। साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने चंद पूंजीपति साथियों को अनैतिक, अवैधानिक लाभ पहुंचाने के लिए आदिवासियों को जंगल और जमीन से बेदखल करने की और जबरन गबन की कोशिश है।

दरअसल, छत्तीसगढ के हसदेव अरण्य (जंगल) में लगभग 140 हेक्टेयर में फैले लगभग 6000 पेड़ों की कोल ब्लॉक बनाने के लिए कटाई की जानी है। जंगल को साफ कराकर कोल ब्लॉक बनाने के सरकार के फैसले का गुरुवार को आदिवासियों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन पर बल प्रयोग किया। लाठी चार्ज में कई आदिवासी प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। एक पुलिस कर्मी भी जख्मी हुआ था।

भाजपा को बताया बहुजन-आदिवासी विरोधी
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान विधानसभा में हसदेव के जंगल को नहीं काटने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था। फैसले पर तत्कालीन विपक्ष यानी बीजेपी ने भी सहमति जताई ही मगर सरकार में आते ही न तो उन्हें यह प्रस्ताव याद रहा और न ही हसदेव के इन मूल निवासियों की पीड़ा और उनके मौलिक अधिकार का ही ख्याल आया है।

बीजेपी पर आदिवासियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने उसे बहुजन विरोधी करार दिया है। राहुल ने कहा कि अपने और अपने मित्रों के स्वार्थ की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ की मौजूदा भाजपा सरकार आम नागरिकों और पर्यावरण को भयावह हानि पहुंचाने तक को तैयार है. आज देशभर के बीजेपी शासित राज्यों में ऐसे ही हथकंडों और षड्यंत्रों से आदिवासियों के अधिकारों पर लगातार आक्रमण किए जा रहे हैं। कांग्रेस आदिवासी भाइयों और बहनों के जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा हर कीमत पर करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments