एफएनएन, रुद्रपुर: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन रुद्रपुर के पांच लोगों पर भारी पड़ गया। चेकिंग के दौरान गायब मिले युवती समेत पांच लोगो पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ये सभी लोग बाहर से आये थे और इनसे घरों में ही रहने को कहा गया था लेकिन यह सभी किसी ना किसी काम से बाहर घूम रहे थे। इन लोगों में संभल, यूपी से आए राजेश कुमार अपने भूतबंगला स्थित आवास में नहीं मिले। इसी मोहल्ले के मनोज कुमार भी गायब थे। शिमला पिस्तौर की संगीता, कैनाल कालोनी के मनोज और पहाड़गंज निवासी अमन भी चेकिंग के दौरान घर में नहीं मिले। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भटट ने बताया कि धारा 188, 269, 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।