एफएनएन, लखनऊ : बरेली के लोगों के लिए यह खबर राहत भरी है। जिले में फार्मा पार्क की कवायद तेज हो गई है। औद्योगिक विकास विभाग ने इस मुद्दे पर इन्वेस्ट यूपी से पूरी रिपोर्ट मांगी है। बरेली में दवाओं के कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होने वाले एपीआई (एक्टिव फार्मासिटिकल इंडीग्रेंडेस) का निर्माण बड़े पैमाने पर हो सकता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बरेली भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राज बोस के पत्र का हवाला भी दिया है। श्री बोस ने कहा है कि वर्तमान में एपीपी की 70 प्रतिशत निर्भरता चीन से होने वाले आयात पर है। लोकल टू वोकल की मुहिम के तहत बरेली में फार्मा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए यहां पर औद्योगिक पार्क बनाया जाए। यहां श्रम सस्ता है और यूपी व उत्तराखंड की दवा कंपनियों का एपीआई यहीं से मिल सकता है। फार्मा रा मेटेरियल पार्क बनने से कई उद्योगों को फायदा होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंगवार का पत्र आवश्यक कार्यवाही के लिए औद्योगिक विकास विभाग भेजा है।