Big Breaking/एफएनएन ब्यूरो, बरेली/रुद्रपुर। थाना व कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय नई बस्ती के कुख्यात स्मैक/ड्रग्स तस्कर रिफाकत हुसैन को उत्तराखंड पुलिस ने एक किलो स्मैक और एक 315 बोर तमंचे के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी ऊझमसिंह नगर ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने रिफाकत हुसैन को शक होने पर ललकारते हुए रोकने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। इस पर जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली रिफाकतके पैर में जा धंसी और वह घायल हो गया। तलाशी के दौरान घायल स्मैक तस्कर रिफाकत के पास से छुपाकर रखी गई एक किलो स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने इतनी मात्रा में अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मारक की कीमत एक करोड़ रुपये बताई है।
स्मैक तस्कर रिफाकत हुसैन के विरुद्ध फतेहगंज पश्चिमी समेत कई थानों में गैंगस्टर एक्ट, हत्या, अपहरण और नशा तस्करी के कई संगीन केस परले से ही दर्ज हैं।