
एफएनएन, किच्छा : पुलभट्टा पुलिस ने प्रतिबंधित जानवरों के मांस की सप्लाई करने वाले फरार चल रहे मुजरिम 4 मुकदमों का वांछित किया गिरफ्तारहै। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित वांछित अभि0 सलील अहमद उर्फ मुल्ला पुत्र सद्दीक कुरैशी निवासी वार्ड न0 20 इन्द्रानगर सिरौलीकला मुखबिर की सूचना पर गोला पुल कट से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे अभि0 सलील अहमद ने बताया कि वह सलाटर हाउस मे भैस काटने का काम अवैध तरीके से भैस/गाय को काटकर उनका मीट किच्छा,बहेडी मे सप्लाई करता है। प्रभारी थाना पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कि अभियुक्त घर आ रहा था कि सूचना पर पकड लिया। पुलिस टीम मे SO कमलेश भट्ट, उ0नि0 पवन जोशी, का0 दीपक विष्ट, का0ललित चौधरी शामिल थे।