Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडभारत में फिर बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में लगातार दूसरे...

भारत में फिर बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन हुई एक मौत

एफएनएन, देहरादून : भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमित पिछले दिन की अपेक्षा ज्यादा मिले। वहीं, उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों में उछाल दर्ज किया गया। साथ ही इस राज्य में लगातार दूसरे दिन भी एक मरीज की मौत हुई। बुधवार 22 दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6317 नए मामले दर्ज किए गए। इस अवधिक में 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 79097 है। पिछले 24 घंटे में कुल 6906 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 34195060 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 478007 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल 1383478181 वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है।

  • पिछले सात दिनों के आंकड़े

देश में मंगलवार 21 दिसंबर को कोरोना वायरस के 5326 नए मामले और 453 लोगों की मौत, सोमवार 20 दिसंबर को कोरोना के 6563 नए संक्रमित और 132 लोगों की मौत, रविवार 19 दिसंबर को कोरोना के 7081 नए मामले और 264 मौत, शनिवार 18 दिसंबर को कोरोना के 7145 नए केस और 289 लोगों की मौत, शुक्रवार 17 दिसंबर को कोरोना के 7447 नए संक्रमित मिले और 391 लोगों की मौत, गुरुवार 16 दिसंबर को 7974 नए कोविड-19 केस और 343 लोगों की मौत, बुधवार 15 दिसंबर को 6984 नए कोविड -19 केस और 247 लोगों की मौत हुई थी।

  • उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में फिर आया उछाल

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार झटके दे रहा है। उतार चढ़ाव के इस दौर में लगातार दूसरे दिन एक और मरीज की कोरोना से जान चली गई। इसके साथ ही नए संक्रमितों की संख्या में फिर से उछाल दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के तीन जिले बागेश्वर, टिहरी और उत्तरकाशी फिलहाल कोरोनामुक्त हैं। मंगलवार 21 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई। एक दिन पहले सोमवार 20 दिसंबर को 11 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 998 केंद्रों में 49070 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

  • अब तक कुल 7415 मौत

उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344631 हो गई है। इनमें से 330858 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 30 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 168 है। अब तक प्रदेश में कुल 7415 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments