एफएनएन, श्रीनगर : दिल्ली आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के दक्षिण श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात भीषण धमाका हुआ. यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. जानकारी के मुताबिक पुलिस स्टेशन का एक हिस्सा ढह गया है. वहीं मौके पर मौजूद पर कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी हाल ही में ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे.
नौगाम पुलिस स्टेशन के पास हुए विस्फोट पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाना नौगाम की एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के दौरान, 9 और 10 नवंबर, 2025 को फरीदाबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, रसायन और रीजेंट बरामद किए गए. यह बरामदगी, बाकी बरामदगी की तरह, पुलिस स्टेशन नौगाम के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से ले जाकर रखी गई. निर्धारित प्रक्रिया के तहत, बरामदगी के नमूनों को आगे की फोरेंसिक और रासायनिक जाँच के लिए भेजा जाना था. बरामदगी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण, यह प्रक्रिया पिछले 2 दिनों से, यानी कल शुक्रवार और परसों गुरुवार से, एफएसएल टीम द्वारा चल रही थी. बरामदगी की अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति के कारण, नमूना लेने की प्रक्रिया और संचालन एफएसएल टीम द्वारा अत्यंत सावधानी से किया जा रहा था. हालांकि, दुर्भाग्य से, इसी दौरान, कल रात लगभग 11.20 बजे, एक आकस्मिक विस्फोट हुआ.
इस घटना के कारण के बारे में कोई और अनुमान लगाना अनावश्यक है. इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है. एसआईए का एक कर्मी, एफएसएल टीम के 3 कर्मी, क्राइम सीन के 2 फोटोग्राफर, मजिस्ट्रेट की टीम में शामिल 2 राजस्व अधिकारी और टीम से जुड़ा 1 दर्जी घायल हो गए. इसके अलावा, आस-पास के इलाकों के 27 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व अधिकारी और 3 नागरिक घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस स्टेशन की इमारत को बहुत नुकसान पहुंचा है और आस-पास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं. इस नुकसान की सीमा का पता लगाया जा रहा है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है.
बता दें, शुक्रवार देर रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर यह धमाका हुआ. इस धमाके में करीब 9 लोगों की मौतों की पुष्टि की गई है. वहीं, 29 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कइयों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की खबर मिली है. धमाके के बाद आग और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है.





