Friday, February 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय कवि कमल कांत तिवारी को लखनऊ में मिला प्रतिष्ठित "सरनाम साहित्य...

राष्ट्रीय कवि कमल कांत तिवारी को लखनऊ में मिला प्रतिष्ठित “सरनाम साहित्य भूषण” सम्मान

एफएनएन ब्यूरो लखनऊ/बरेली। राजधानी लखनऊ के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज अस्ती, बक्शी का तालाब में सोमवार सायं साहित्यकार सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह में बरेली के ओज एवं वीररस के राष्ट्रीय स्तर के मंचीय कवि कमल कान्त तिवारी बरेली को सरनाम साहित्य भूषण सम्मान और हापुड़ के कवि रामकुमार सिसोदिया को सरनाम साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्मृति शेष श्री सरनाम सिंह जी की पावन जयंती पर वरिष्ठ कवि अनिल सिंह सूर्यवंशी द्वारा आयोजित यह सारस्वत समारोह कवयित्री संध्या त्रिपाठी के संयोजकत्व तथा पुष्कर सुल्तानपुरी के काव्यमय संचालन में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ सरिता कटियार की सुरीली वाणी वंदना से हुआ।

विधायक योगेश शुक्ला एवं बीकेटी के चेयरमैन गणेश रावत द्वारा बरेली के ओज एवं वीररस के राष्ट्रीय स्तर के सिद्धहस्त मंचीय कवि कमल कान्त तिवारी बरेली का सरनाम साहित्य भूषण सम्मान से सारस्वत अभिनन्दन किया गया। सम्मान के क्रम में हापुड़ के वरिष्ठ कवि रामकुमार सिसौदिया को भी सरनाम साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन में कवि कमल कांत तिवारी के देशभक्तिपूर्ण गीत “माँ भारती के शीश को कटने नहीं देंगे, मज़हब के नाम देश को बँटने नहीं देंगे” को खूब सराहा गया। राष्ट्रप्रेम से लबरेज इन गीतों-छंदों को सुनकर पंडाल में उपस्थित सैकड़ों श्रोता भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। बाबू भगवती सिंह स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौड़  और एसएस इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान ने भी उत्कृष्ट-प्रेरणाप्रद काव्यपाठ पर कवि कमलकांत तिवारी का फूलमालाएं पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं सम्मान किया।
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह सूर्यवंशी ने कमल कांत तिवारी को पुरस्कार राशि प्रदान कर मंगल कामना की।
इस अवसर पर लखनऊ के कवि योगेश चौहान, संध्या त्रिपाठी, पीलीभीत के जीतेश राज, बाराबंकी के हास्य कवि सर्मेश शर्मा ने भी श्रेष्ठ काव्य पाठ कर खूब वाहवाही बटोरी।

प्रतिष्ठित सम्मान पर कवि कमलकांत तिवारी पर बधाइयों की बौछार

लखनऊ में बरेली मंडल के प्रसिद्ध कवि कमल कांत तिवारी के सम्मानित होने पर वरिष्ठ कवि-पत्रकार गणेश पथिक, नीरज पांडे, उत्कर्ष उत्तम, सौरभ शुक्ला, उर्मिलेश सौमित्र,मिलन कुमार मिलन, रामकुमार भारद्वाज ‘अफरोज’ विश्व जीत सिंह ‘निर्भय’, कमल कांत श्रीवास्तव, रामप्रकाश सिंह ओज, इंदु भूषण पांडे, रामबाबू शुक्ला, अरविंद पंडित,पवन शंखधार आदि साहित्यकारों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस प्रतिष्ठित सम्मान से अभिनंदित होने पर कवि कमलकांत तिवारी को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments