एफएनएन, देहरादून : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने कहा, प्रदेश के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय बाल एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के नियमित स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
शुक्रवार को स्वास्थ्य निदेशालय स्थित एनएचएम सभागार में मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजकीय चिकित्सालयों के साथ एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज, क्योर इंडिया, सत्य साईं अस्पताल, मेहरोत्रा अस्पताल के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से कार्यक्रम पर चर्चा की।
कहा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी 0-19 वर्ष के बच्चों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में स्वास्थ्य जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। इसमें शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जाए। बच्चों में बधिरता की जांच के लिए आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जाए।