एफएनएन, नैनीताल: क्वरंटीन सेंटरों में अव्यवस्थाओं का दौर लगातार जारी है। नैनीताल में ताजा मामला सामने आया है। क्वरंटीन सेंटर में भर्ती एक युवती ने अपने हाथ की नस काट ली। बताया जा रहा कि युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के सूखाताल स्थित टीआरसी क्वारंटीन सेंटर में 23 वर्षीय युवती ने अपने हाथ की नस काट ली, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत डाॅक्टरों को बुलाकर युवती को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवती का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवती ने घरेलू कलह की वजह से नस काट ली। युवती को तीन हदन पहले ही क्वारंटीन सेंटर लाया गया था।