एफएनएन, रानीखेत: रानीखेत हाईवे से अमयाड़ी की ओ जा रही अल्टो कार किलकोट के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बमुश्किल लोगों को खाई से निकाला गया। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
सूत्रों के अनुसार रानीखेत से अमयाड़ी की ओर जा रही अल्टो कार करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि हादसे का कारण ओवर लोडिंग है।