एफएनएन, नानकमत्ता : नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी विमल जोशी शहर में व्यवस्थाओं को लेकर काफी सक्रिय हैं। साफ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर वार्डों का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विमला जोशी ने कर्मचारियों के साथ बंगाली कॉलोनी, रोडवेज बस स्टेशन, वार्ड नंबर 5 में सफाई व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया।
ईओ ने सफाई नायकों को वार्डों की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गंदगी मिलने पर ईओ ने नाराजगी जताई। शहर के सभी वार्ड साफ सुथरे और स्वच्छ होने चाहिए। ईओ ने सफाई नायक को हिदायत देते हुए कहा है कि बाजार के हर वार्ड में विशेष सफाई रखने के निर्देशित किया। सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले सफाई नायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड वासियों ने ईओ विमला जोशी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर सभासद प्रदीप विश्वास,दान सिंह राणा, तरुण गुलाटी, कृष्ण भट्ट आदि सफाई नायक कर्मचारी मौजूद थे।