


एफएनएन, उघैती: सड़क हादसे में बेटे की मौत से सदमे में आई उसकी मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला ने मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ा। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव खंडुआ निवासी कृष्ण मुरारी (22) पुत्र घनश्याम जिले से बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। 12 मई को उनकी शादी होनी थी। वह होली और शादी की तैयारी के लिए गांव आए थे। शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन होली के दिन कोतवाली बिसौली क्षेत्र में रानेट चौराहे पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। होली की खुशी मातम में बदल गई थी। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की लेकिन पुलिस वाहन की तलाश अभी तक नहीं कर सकी।
जवान बेटे की मौत पर घनश्याम दास व वीरा देवी बदहवास हो गए थे। मां वीरा देवी को ऐसा सदमा लगा कि लगातार उनके तबीयत खराब रही। परिजनों ने अगले दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान वीरा देवी ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मच गया।