- गनर ने दी सूचना, पुलिस अफसरों में हड़कंप
एफएनएन, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश के भदोही से विधायक विजय मिश्र की एमएलसी पत्नी प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से लापता हो गई हैं। यह सूचना विजय मिश्र के गनर ने मीरजापुर पुलिस को दी है। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप गया है। आलाधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
भदोही से विधायक विजय मिश्र की पत्नी रामलली मीरजापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं। उन्हेंं सुरक्षा के मद्देनजर यहां मीरजापुर से ही गनर दिया गया है। गुरुवार देर शाम प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से एमएलसी रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मीरजापुर के पुलिस अधिकारी को फोन कर एमएलसी के लापता होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सिंह ने गनर से कहा कि इसकी शिकायत वह जार्ज टाउन थाने में दर्ज करा दे। इसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के पास भी पहुंचा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। साथ इसकी सूचना भदोही जिले के डीएम व एसपी को भी दी गई है। यहां बता दें कि पिछले दिनों विधायक के साथ ही उनकी पत्नी पर भी पट्टीदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसी के बाद विधायक ने बुधवार को ही अपनी जान को पुलिस से खतरा बताते हुए एनकाउंटर की आशंका भी जताई थी।