एफएनएन, किच्छा : जनता संवाद में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन समस्याएं सुनी और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। विधायक बेहड आवास विकास अपने कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जनता संवाद के माध्यम से जनसंवाद किया। वहां तमाम लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
जिस पर विधायक बेहड ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पूनम अंजनिया निवासी ने राशन कार्ड की समस्या हसींन बानो, मदनलाल कश्यप की पुत्रीयों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने, दोपहरिया से नंदकिशोर, टीकाराम, सेवाराम, झाझन लाल, ओमकार, पपू, विक्रम, सुरेश, गंगाधर आदि ने 800 मीटर सड़क निर्माण कराये जाने व गाँव की नहर की सफाई हेतु विधायक बेहड़ को पत्र सौपा, भजन लाल ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने व प्रीतम कौर वार्ड ने अपने पति अंग्रेज सिंह के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग रखी। विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनता संवाद में आये सभी क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया को भरोसा दिलाया की भले ही राज्य में उनकी सरकार न हो फिर भी वे जनता के हित के लिए वे निरंतरत प्रयासरत है कि आम जनता को सारी समस्याए दूर की जा सके।