कंचन वर्मा, रुद्रपुर : हल्द्वानी विधायक सुमित प्रदेश आज अशोका लेलैंड श्रमिकों के समर्थन में एसएसपी उधम सिंह नगर के कार्यालय की चौखट पर धरना देकर बैठ गए और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुमित हृदेश ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन श्रमिकों के साथ अन्याय कर रहा है। शंकु को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जो डिप्लोमा दिया गया है वह फर्जी है और जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने इसे श्रमिकों के साथ अन्याय बताया और कहा कि अगर श्रमिकों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने भी श्रमिकों की आवाज बुलंद की और कहा डिप्लोमा फर्जी होने से श्रमिकों को स्थाई नौकरी नहीं मिल पा रही है इससे उनको परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत पैदा हो रही है उन्होंने श्रमिकों के साथ एसएसपी कार्यालय के गेट पर पुलिस विरोधी नारे भी लगाए और एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। बाद में एसएसपी वार्ता को पहुंचे। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा फर्जी नहीं है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने भी यह साफ कर दिया है। ऐसे में मुकदमा तो बनता ही नहीं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई की जाएगी, वह कानून के दायरे में रहकर ही की जाएगी। आपको बताते चलें कि अशोक लेलैंड श्रमिकों का डिप्लोमा फर्जी होने को लेकर काफी समय से आंदोलन चल रहा है लेकिन इस पर कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।