एफएनएन, रुद्रपुर: राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा रुद्रपुर के मोहनपुर न. 1 क्षेत्र में 56 लाख की लागत से एक किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग का विधायक शिव अरोरा ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ।
विधानसभा रुद्रपुर में ताबड़तोड निर्माण कार्यो के शिलान्यास में लगे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने विकास कार्यो की झड़ी लगा रखी है एक के बाद एक विकास कार्यो को गति देते हुए विधानसभा में चारो ओर निर्माण कार्यो हो रहे हैं।
विधायक शिव अरोरा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में पीछले कुछ दिनों से हमने कई महत्वपूर्ण रोडो के कार्य आरंभ करवाये है, निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो से काफी खस्ता हाल रोडो की स्थिति बदली है,, विधायक शिव अरोरा ने कहा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हम चारो ओर विकास कार्य कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगो से मुलाकात कर कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और हमारे लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत सुनिश्चित करते हुए उन्हें चुनकर संसद में भेजना है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, अशोक विश्वास, मुकेश प्रधान,शिवपद मण्डल,सुनील गुगलानी, आलोक रॉय, गणेश मण्डल,,आनंद विश्वास, माणिक, दूलाल मालिक,कौशल विश्वास व अन्य लोग मौजूद रहे।