Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनमिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मऊ की बिटिया वैष्णवी के नाम

मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मऊ की बिटिया वैष्णवी के नाम

डॉ दिलीप सिंह, मऊ : लुधियाना-पंजाब में इंपीरियल ग्लिट़ज (Imperial Glitz) द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब जिले की वैष्णवी सिंह को मिला है। वैष्‍णवी डाक्टर एच.एन. सिंह पटेल सोनाडीह (थानीदास) की पुत्री हैं। वैष्‍णवी सिंह (20) बीएससी द्वितीय वर्ष की AFFT में फ‍िल्‍म सिटी नाेएडा की छात्रा है। वैष्‍णवी पढ़ाई लिखाई में काफी मेधावी रही है और पढ़ाई के साथ ही अन्‍य गति‍विधियों में भी उनकी काफी रुचि रही है। पढ़ाई के साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना होने की वजह से ही उन्‍होंने मिस इंडिया के लिए तैयारियां शुरू की थीं और कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत होने के बाद उम्‍मीद नहीं थाी कि आयोजन इस बार हो भी सकेगा। हालांकि, समय से आयोजन शुरू होने के बाद तैयारियां रंग लाईं और वैष्‍णवी की प्रतिभा ने आखिरकार उन्‍हें वो मुकाम दिया जो जिले के लिए गौरव का विषय बना है। मऊ जिले की वैष्‍णवी सिंह को मिस इंडिया यूनिवर्स 2020 का खिताब मिलने की जानकारी होने के बाद से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पिता ने बातचीत में कहा कि बेटी की सफलता जनपद और मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।आगे भी उसकी तैयारी जारी रहेगी जिससे देश का नाम आगे बढ़ा सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments