
एफएनएन ब्यूरो,फतेहगंज पश्चिमी-बरेली। कस्बे के वार्ड 7 अंसारी उत्तरी भिटौरा चौड़ा खड़ंजा स्थित बड़े से मैदान में शुक्रवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने महीने भर चलने वाली परंपरागत सालाना नुमाइश (मेला-प्रदर्शनी) का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान नुमाइश के मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम, अधिकांश सभासद और बहुत से स्थानीय भाजपाई भी विधायक के अगल-बगल में मौजूद रहे।


उद्घाटन के बाद नुमाइश के प्रबंधक बब्लू भइया ने पत्रकारों को बताया कि नुमाइश आज 27 तारीख से शुरू होकरअगले साल 21 जनवरी तक यानी पूरे महीने भर चलेगी। नुमाइश में इंतजामिया कमेटी की तरफ से बच्चों के मनोरंजन लिए कई तरह के झूले, खेलकूद, मौजमस्ती के लिए रबड़ का विशालकाय मिकी माउस और बच्चों के साथ ही बड़ों के भी स्वस्थ मनोरंजन के लिए काला जादू, कठपुतली, नागिन शो एवं अन्य मनोरंजन साधनों की उत्तम व्यवस्था की गई है। बच्चौं के लिए नुमाइश में बड़ा झूला, खेलकूद मस्ती के लिए विशालकाय मिकी माउस पर कर आनंद ले सकेंगे। नुमाइश का उद्घाटन करने के बाद विधायक डॉ. वर्मा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि घरों के ड्राइंग रूम में लार्ज एलसीडी-एलईडी स्क्रीन्स पर दुनिया भर का इंटरटेनमेंट एक क्लिक पर मौजूद रहने के बावजूद अपनी पुरानी रवायतों और कल्चर और स्वस्थ मनोरंजन को बढ़ावा देने वाली ऐसी नुमाइशें और मेले नियमित रूप से जरूर ही लगवाए जाने चाहिए ताकि नई पौध टीवी-मोबाइल पर इंटरटेनमेंट के नए-नए साधनों की आसान उपलब्धता के बीच अपनी पुरानी संस्कृति को कहीं बिल्कुल भूल ही नहीं जाए।
उद्घाटन समारोह के सजे-धजे मंच पर नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम, टाउन एरिया गठन के बाद नगर के प्रथम चेयरमैन रहे सीनियर बीजेपी लीडर विजय कुमार गुप्ता, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह चौहान, वरिष्ठ व्यापारी नेता सचिन चौहान, विधायक के राजनीतिक सचिव केपी राना, मोहम्मद अबरार उर्फ बब्बू (डिश वाले), चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, वरिॉष्ठ भाजपा नेता चक्रवीर सिंह चौहान, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, डॉ. अनूप दिवाकर, इंजमाम अंसारी, युसुफ सकलैनी समेत दोनों समुदायों के बहुत से प्रतिष्ठित लोग और व्यापारी भी मौजूद रहे।
