

- शराब के नशे में हुआ था विवाद, तीन बंदी
एफएनएन, रामनगर: पीरूमद्वारा में एक खनन कारोबारी की गुरुवार रात हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक अमनदीप चीना (32) पुत्र प्रेमचंद्र पीरूमद्वारा के लोकमानपुर का निवासी है। वह खनन का काम करता था। रात करीब 11 बजे अमन घर से किसी काम को बाहर गया था। गांव में ही कुछ दूर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। कॉलोनी के लोगों के बाहर आने तक आरोपित भाग गए। परिजन अमन को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को पकड़ लिया है। हमलावर अमन के परिचित बताए गए हैं। शराब के नशे में उनमें विवाद होने की बात सामने आ रही है।