-
शिकायत के बाद भी सोसाइटी नहीं करती ऐसे लोगों पर कार्रवाई
-
लोगों का आरोप- सोसाइटी से जुड़े कई लोग भी देते हैं संरक्षण
एफएनएन, रुद्रपुर : बाजपुर में कसीनो की तरह क्वाइन से जुआ खेलने का मामला पकड़े जाने के साथ ही अब मेट्रोपोलिस सिटी में भी कार्रवाई की मांग उठ रही है। सूत्रों की मानें तो मेट्रोपोलिस सिटी के कई फ्लैट जुए का अड्डा बने हैं। यहां शहर के कई सफेदपोश बाजी लगाते देखे जा सकते हैं। सुबह से शाम तक जुए का यह कारोबार जारी रहता है। कई बार इसकी शिकायत एमआरडब्ल्यूए यानी मेट्रोपोलिस रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी से भी किए जाने की बात की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप यहां तक है कि सोसाइटी के कुछ पदाधिकारी ही इस काले धंधे को संरक्षण दे रहे हैं।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले बाजपुर में दोराहा के पास थाली फॉर्म से पुलिस ने कसीनो की तरह क्वाइन से जुआ खेलने का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी और समाजसेवी कहलाने वाले चरन साधवानी व स्टोन क्रेशर स्वामी अंकुर अग्रवाल समेत अन्य प्रतिष्ठित लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई काशीपुर एसओजी और बाजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से की थी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेपाल के कसीनो में उत्तराखंड से जाकर बाजी लगाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस की इस मामले में कार्रवाई ने काफी हद तक लोगों के घर बर्बाद होने से भी बचाए, लेकिन अब उत्तराखंड में भी कसीनो की तरह ही जुआ खेलने का चलन देखा जा रहा है। चरन साधवानी का सिडकुल में ऑक्सीजन प्लांट है, बावजूद उनके पकड़े जाने से तमाम सवाल उठ रहे हैं।
वहीं सवाल शहर की पॉश सोसायटी मेट्रोपोलिस को लेकर भी उठने लगे हैं। बताते हैं कि मेट्रोपोलिस के कई फ्लैट जुए का बड़ा अड्डा बन चुके हैं। यहां बाहर से भी लोग आकर बाजी लगाते हैं। लोग इससे खासा परेशान भी हैं और उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारी से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। बड़ी बात यह है कि आखिर वह कौन सफेदपोश है जो इस धंधे को संचालित कर रहा है। साथ ही बाहरी कौन लोग हैं जो मेट्रोपॉलिश को जुए का अड्डा बनाए हैं।
मेट्रोपोलिस रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं है। शिकायत मिलने पर फ्लैट स्वामियों को नोटिस देने के साथ ही पुलिस को भी इस मामले में अवगत कराया जाएगा। फिलहाल देखना होगा कि पुलिस अपने स्तर से इस मामले में क्या एक्शन लेती है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले एसएसपी डॉक्टर मंजू नाथ टीसी ने सख्त कदम उठाते हुए मेट्रोपोलिस में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार करने वालों के साथ ही कई अराजक तत्व भी प्रकाश में आए थे। क्रमशः