एफएनएन,रुद्रपुर : घर से बाजार गई मामी और भांजी संदिग्ध हालत में लापता हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रिपोर्ट में भमरोला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री तथा उसकी पुत्री की मामी भदईपुरा निवासी कुछ दिन पूर्व घर से बाजार गए थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे ।उनकी काफी जगह खोजबीन की गई लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।