एफएनएन, रुद्रपुर : पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन हॉस्टल में करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। आपको बता दें कि हॉस्टल के निर्माण का ठेका झारखंड की एक कंपनी को दिया गया था। 2 माह पहले इस कंपनी को शासन ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया। कंपनी यहां से बोरिया बिस्तर समेट कर चली गई लेकिन यहां की करोड़ों की संपत्ति पर पेटी ठेकेदारों की निगाह पड़ गई, जो शहर से ही जुड़े हुए हैं।
इन पेटी ठेकेदारों ने रातों-रात गैस कटर मंगा कर यहां खड़े किए गए सैकड़ों की संख्या में पिलर से सरिया काटना शुरु कर दी। साथ ही यहां से अन्य सामान भी निकाल ले गए।मीडिया को खबर लगने पर यह पेटी ठेकेदार यहां से भागते नजर आए। इस मामले में फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग भी हो सकते हैं।