एफएनएन, देहरादून : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी शनिवार औऱ रविवार को चार जिलों में पूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में हुई बैठक में मुख्य सचिव से चर्चा के बाद तय किया गया कि शारीरिक दूरी के लिए यह फैसला जरूरी है। उत्तर प्रदेश ने भी यह कदम उठाया है। हालाँकि इस दौरान औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन जारी रहेगा और कर्मचारियों के आने जाने पर छूट रहेगी। कर्मचारी अपना आई कार्ड दिखाकर ड्यूटी पर आ जा सकते हैं। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं भी चालू रहेंगी। इन जिलों में नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व देहरादून शामिल है।
उत्तराखंड के चार जिलों में शनिवार व रविवार को फिर लॉक डाउन
RELATED ARTICLES