एफएनएन, देहरादून: कालसी में पिकअप वाहन सुबह हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर धमौग मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पिकअप वाहन विकासनगर से सब्जी लेकर हिमाचल की ओर जा रहा था. अचानक वाहन चालक वाहन पर से नियत्रंण खो बैठा और वाहन सड़क से थोड़ी दूरी पर नीचे जा गिरा.
हादसे की सूचना एसडीआरएफ डाकपत्थर को दी गयी. सूचना पाकर एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम दुर्घटना स्थल पर पंहुची. रेस्क्यू टीम ने खाई से चालक को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा. चालक की हालत ठीक है.