
एफएनएन, नानकमत्ता : पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले ब्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु थानाध्यक्ष व एसओजी प्रभारी को आदेशित किया गया है जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी चंपावत शिवराज सिंह राणा तथा थाना पाटी क्षेत्रांतर्गत एस ओजी चंपावत तथा थाना पाटी पुलिस टीम के द्वारा रात्रि में संयुक्त सघन चैकिंग अभियान के दौरान सीमलखेत के पास एक आल्टो कार UK03B-9207 से अवैध रूप से लाई जा रही 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त आशीष बिष्ट पुत्र मोहन बिष्ट उम्र 26 थाना पाटी निवासी को गिरफ्तार किया गया।
18 पेटी में 8 पेटी कुल 384 पव्वे मैकडावल, 2 पेटी में 48 बियर tubrog, 8 पेटी में 384 पव्वे vodka green apple तथा एक मोबाइल फोन वीवो सफेद रंग बरामद किया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त प्रमोद सिंह मौके से फरार हो गया। अभियुक्त आशीष व फरार अभियुक्त प्रमोद सिंह के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते थाना पाटी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया है।
चैकिंग अभियान में सामिल पुलिस टीम उ.नि. विपुल चन्द्र जोशी, हे. का.सुरेंद्र बिष्ट,रमेश सिंह राणा, कां. कमलनाथ थाना पाटी तथा हे.कां. महेंद्र डंगवाल, ललित कुमार, का. कुलदीप सिंह, सूरज कुमार एस ओ जी सामिल रहे. उ.नि. विपुल चन्द्र जोशी ने कहा की तस्करों की कमर तोडने के लिए आगे भी चैकिंग अभियान जारी रहेगा.

