– प्रधान की सूचना पर एसडीएम मौके पर रवाना
– आपदा से हाल ही में मरे 12 लोगों में दो अभी भी चल रहे हैं लापता
एफएनएन, पिथौरागढ़: मौसम ने पहाड़ पर फिर कहर बरपाया है। अभी हाल ही में 12 लोगों की जान जाने के बाद रविवार रात फिर दो लोग काल के गाल में समा गए। उनके शव मलबे से निकालने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगी हुई है।
पारा लोगों की हाल ही में जा चुकी है जान
मालूम हो कि बंगापानी और धारचूला तहसील में 18 जुलाई से अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। कई मकान जमींदोज हो चुके हैं। 38 परिवार सरकारी स्कूल और टेंटो में गुजर बसर कर रहे हैं। रविवार रात फिर कहर बरपा। बंगापानी तहसील के धामी गांव में एक मकान जमींदोज होने से दो लोग और मवेशी मलबे में लापता हैं।
प्रधान की सूचना पर दौड़ी प्रशासन की टीम
तहसील बंगापानी क्षेत्र के धामी गांव में हुई इस घटना की सूचना प्रधान ने सोमवार सुबह तहसील कार्यालय को दी। एसडीएम एके शुक्ला राजस्व विभाग, पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हो गए हैं।लापता लोगों में एक महिला विशना देवी व युवक जवाहर सिंह शामिल है।