एफएनएन, कोटद्वार: कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता आठ माह की गर्भवती है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व हुआ। विवाह के दौरान पीड़िता नाबालिग थी। वर्तमान में वह आठ माह की गर्भवती है।
बताया कि एम्स पुलिस चौकी में तैनात महिला उप निरीक्षक ने पीड़िता के बयान लेने के बाद चौकी में जीरो एफआईआर दर्ज की और मामला कोटद्वार हस्तांतरित कर दिया।
ये भी पढ़ें…श्रीनगर कोतवाली के आरोपी दरोगा ने युवती पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, ये है पूरी कहानी