- केंद्र सरकार को भेजेंगे सरकार की पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट
एफएनएन, मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच लड़ाई में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की एंट्री हुई है। कोश्यारी ने पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अजेय मेहता से जानकारी ली और सरकार की ओर से की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई। पता लगा है कि राज्यपाल कोश्यारी इस मामले में केंद्र को एक रिपोर्ट देने वाले हैं। बता दे कि कोशियारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भी रहे है।
दोनों ओर से जुबानी हमले तेज
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है। दोनों तरफ से जुबानी हमले तेज हैं। कंगना ने तो उद्धव ठआकरे को वंशवाद का नमूना तो शिवसेना को सोनिया सेना तक कह डाला।उधर, कंगना रनौत के ऑफिस पर कथित अवैध निर्माण की बीएमसी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार भरपाई करने में लगी है। अब मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खार स्थित घर और बांद्रा में उनके दफ्तर/बंगले के बाहर सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने हाल ही में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी और महानगर की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिस पर उठे विवाद के बाद उन्हें केंद्र की ओर सुरक्षा प्रदान की गयी है।