एफएनएन, देहरादून : पूरे उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने न आ रहे हैं। संक्रमण के सबसे अधिक मामले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में हैं। ऐसे में अब एक बार फिर लॉकडाउन की मांग जोर पकड़ने लगी है। राजपुर से भाजपा विधायक खजानदास व बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट का कहना है कि एक बार फिर से लॉकडाउन किया जाना चाहिए ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 27 हजार के आकंड़े को पार कर चुकी है। साढ़े आठ हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।