Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकेएलए के एमडी अरुण अग्रवाल को कमल पत्र अवार्ड से नवाजा गया

केएलए के एमडी अरुण अग्रवाल को कमल पत्र अवार्ड से नवाजा गया

एफएनएन, रूद्रपुर : जेसीआई के तीन दिवसीय अधिवेशन में रुद्रपुर के मशहूर उद्योगपति एवं जेसीआई सीनेटर अरुण अग्रवाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए जेसीआई का मण्डल स्तरीय सर्वश्रेष्ठ कमल पत्र अवार्ड से नवाजा गया। अधिवेशन में रुद्रपुर मण्डल के नये अध्यक्ष की घोषणा भी की गयी। जेसीआई रुद्रपुर का रुद्रकॉन के नाम से तीन दिवसीय मण्डल अधिवेशन रामनगर के वाइल्ड क्रेस्ट रिजॉर्ट में आयोजित हुआ। समापन अवसर पर रुद्रपुर मंडल दो के नए मंडल अध्यक्ष के लिए अभिनव गुप्ता के नाम की घोषणा की गयी। इससे पूर्व शुक्रवार को तीन दिवसीय अधिवेशन का विधिवत शुभारम्भ हुआ। रुद्रकॉन के प्रथम दिन 2 राज्यों के 160 प्रतिनिधियों ने 24 अध्यायों का प्रतिनिधित्व किया। कुल 200 लोगों की गरिमामय उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।

अगले दिन 29 अक्टूबर को सुबह योगा सेशन के उपरांत समस्त प्रतिनिधियों ने जंगल सफारी का आनन्द लिया। दोपहर को व्यापारिक सत्र में आए हुए सभी अध्याय के अध्यक्षों ने अपने अपने विचार और अनुभव साझा किए और व्यापारिक नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दिया। रात्रि में विभिन्न अध्याय द्वारा वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों का आंकलन करते हुए विभिन्न नगरों से आए सभी अध्याय अध्यक्षों को उनके मानवता की सेवा में किए गए कार्यों हेतु मंडल अध्यक्ष नमित मित्तल और फर्स्ट लेडी ऑफ द जोन राखी मित्तल द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें रुद्रपुर के उद्योगपति एवं जेसीआई सीनेटर अरुण अग्रवाल को मण्डल का सर्वश्रेष्ठ कमल पत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के दौरान अरूण अग्रवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी नीतू अग्रवाल भी मौजूद रही।

बता दें अरुण अग्रवाल को इससे पहले 2019 में जेसीआई का राष्ट्रीय स्तर का तोबिब अवार्ड भी मिल चुका है। यह अवार्ड नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया गया था। जिसमें जेसीआई के सभी 25 जोनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। रामनगर में आयोजित मण्डल स्तरीय अधिवेशन में आउटस्टैंडिंग यंग बिजनेस अवार्ड के लिए जेसीआई अलीगढ़ के जेसी क्षितिज अग्रवाल को सम्मानित किया गया। आउटस्टैंडिंग यंग प्रोफेशनल के लिए जेसीआई सीनेटर सुधांशु गुप्ता को सम्मानित किया गया। जेसीआई रुद्रपुर के आधार स्तंभ जेसी हरवीर चौधरी को रुद्रकॉन के निदेशक हेतु सम्मानित किया गया । जेसी चोमवाल को कांफ्रेंस सेक्रेटरी बनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रुद्रा कौन के सलाहकार जैसी गौरव अग्रवाल के द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव कांफ्रेंस सेक्रेटरी बीएल चोमलवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को संचालित करने हेतु जेसीआई इंडिया द्वारा जेसी मनीष खाटूवाला को अधिशासी अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय सचिवालय द्वारा भेजा गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसी आशीष गर्ग,जेसी विकास शोरावाला, निधि शर्मा, शिखा गोयल, शिखा अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments