एफएनएन, नई दिल्ली: देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी बेबी की डिलीवरी के कुछ रोज बाद स्टेज पर धमाकेदार वापसी की है। अब सपना चौधरी ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सूट-सलवार पहले गार्डन में झूमती नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी ‘कह लेन दे’ गाने पर झूमती हुई दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: “प्यार हो गया गाने से।”
बता दें कि ‘बिग बास’ फेम सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा के साथ की थी। धीरे-धीरे लोकप्रिय हुईं और पूरे हरियाणा में उन्होंने अपनी पहचान बना ली। इसके बाद टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’में दस्तक दी और वहां से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। वे भोजपुरी सिनेमा, पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।